महाराष्ट्र जमीन घोटाला: कई किरदार, दो FIR, जानें पार्थ पवार पर क्या-क्या हैं आरोप

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बेटे पार्थ पवार के खिलाफ जमीन घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी कंपनी पर आरोप है कि उसने 1800 करोड़ रुपये की जमीन महज 300 करोड़ रुपये में खरीद ली. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, लेकिन फिलहाल अजित पवार का नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं किया गया है. खास बात ये है कि जिस कंपनी करोड़ों के घोटाले के आरोप लगे हैं, उसमें 99% हिस्सेदारी पार्थ पवार की है. आइए समझते हैं कि ये पूरा मामला कैसे शुरू हुआ और एफआईआर में किन लोगों के नाम दर्ज हैं. नवंबर की सुबह, पुणे में दो अलग-अलग पुलिस थानों में दो FIR दर्ज हुईं. यहीं से महाराष्ट्र की सियासत का सबसे बड़ा ‘जमीन का खेल’ शुरू हुआ. इन दोनों मामलों में पार्थ पवार का नाम केंद्र में है, जो अब खुद को निर्दोष बताते हुए फरार शीतल तेजवाणी पर सारा ठीकरा फोड़ सकते हैं. शीतल तेजवाणी , जिनके पास जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी थी, उन्होंने पार्थ के साथ जमीन का सौदा किया था, वो अब जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ा रहस्य बन चुकी हैं. फिलहाल उनकी तलाश जारी है और माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी से ही इस सबसे करोड़ों के जमीन घोटाले का पूरा सच सामने आएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here