बिहार की राजनीति में कोसी क्षेत्र हमेशा से निर्णायक भूमिका निभाता आया है. इसी क्षेत्र की एक अहम सीट है महिषी विधानसभा. यहां पर राजद के गौतम कृष्णा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के गुनेश्वर साह को 3,740 मतों से हराया. कृष्णा को 93,752 मत तो गुनेश्वर साह के पक्ष में 90,012 लोगों ने मतदान किया. वहीं निर्दलीय सूरज सम्राट तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें 3142 वोट मिले.बिहार चुनाव के पहले चरण में महिषी विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था. इस दौरान 70.26 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महिषी विधानसभा क्षेत्र सहरसा जिले में स्थित है और मधेपुरा लोकसभा सीट का हिस्सा है. नौहट्टा और सत्तरकटैया प्रखंडों के साथ-साथ महिषी प्रखंड की 11 ग्राम पंचायतों को मिलाकर यह सीट बनी है










