उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां के भगवानपुर गांव से साबइर सेल ने तीन फर्जी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी देश भर में लोगों को फोन करते थे और फिर उन पर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. आश्चर्यजनक रूप से इस धंधे में पूरा का पूरा गांव ही शामिल है. आरोपी अब तक लाखों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. मामले के मुताबिक, तीन शातिर फर्जी आईपीएस और इंस्पेक्टर बनकर लोगों को कॉल करते थे और फिर पोर्न वीडियो देखने का आरोप लगाते थे. आरोपी कानूनी कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर आरोपी अपने ठगी के नापाक मंसूबों को अंजाम देते थे. हालांकि इन आरोपियों को जब भी पकड़ने की कोशिश की जाती थी तो ये लोग अपना मोबाइल बंद करने के बाद मौके से भाग निकलते थे. हालांकि इस बार आरोपियों की एक नहीं चली और साइबर सेल ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है










