वेनेजुएला के हालात पर भारत चिंतित, सभी पक्षों से संवाद की अपील’, जयशंकर ने जारी किया बयान

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने वेनेजुएला में हालिया घटनाक्रमों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिका की ताजा कार्रवाई के बाद यह इस मुद्दे पर भारत का पहला कड़ा सार्वजनिक बयान माना जा रहा है. जयशंकर ने कहा, ‘हां, हम वेनेजुएला में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं. हम सभी पक्षों से आग्रह करते हैं कि वे बैठकर बातचीत के ज़रिए वेनेजुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करें. अंततः हमारी मुख्य चिंता यही है. वेनेजुएला एक ऐसा देश है, जिसके साथ भारत के लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि वहां के लोग सुरक्षित और बेहतर स्थिति में रहें.’इससे पहले रविवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी वेनेजुएला की स्थिति पर गहरी चिंता जताई थी. मंत्रालय ने कहा था कि भारत हालात पर करीबी नजर रखे हुए है और शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संवाद के ज़रिए समाधान का समर्थन करता है. MEA ने यह भी दोहराया कि भारत वेनेजुएला के लोगों की सुरक्षा और कल्याण के पक्ष में खड़ा है.विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयानविदेश मंत्रालय ने बताया कि कराकस स्थित भारतीय दूतावास वहां रह रहे भारतीय समुदाय के संपर्क में है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. शनिवार को MEA ने एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों को वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचने और वहां मौजूद भारतीयों को अत्यधिक सतर्कता बरतने, आवाजाही सीमित रखने तथा दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here