ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. बिसरख थाना क्षेत्र की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्ट के अंदर एक बुजुर्ग महिला से चेन छीनने का प्रयास किया गया. महिला के शोर मचाने पर हेलमेट पहने बदमाश मौके से फरार हो गया. यह घटना बी-1 टावर नंबर 15 में हुई.महिला से चेन छीनने की कोशिशबुजुर्ग महिला भारती जानी अपनी बच्ची के साथ लिफ्ट में प्रवेश कर रही थीं, तभी हेलमेट पहने एक व्यक्ति उनके पीछे लिफ्ट में घुस गया. उसने महिला की चेन छीनने की कोशिश की. महिला के चिल्लाने पर बदमाश ने उन्हें धक्का दिया और तेजी से भाग निकला. घटना के बाद महिला ने अपने फ्लैट पर पहुंचकर परिवार को पूरी बात बताई.घटना का सीसीटीवी आया सामनेइस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हेलमेट पहने व्यक्ति को लिफ्ट में घुसते और भागते हुए देखा जा सकता है. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी मां घटना से काफी घबराई हुई और सदमे में हैं. उनके बेटे नरेंद्र जानी ने कहा कि लिफ्ट के अंदर ऐसी घटना होने से वे स्तब्ध हैं.










