पंजाब के लुधियाना में 35 साल के युवक की क्रूर हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्या ने हर किसी को चौंका दिया है. तीन सदस्यों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया और पाया कि हत्या से पहले उस शख्स के बाएं हाथ में एक इंजेक्शन लगाया था. गुरुवार को जालंधर बाईपास के पास के एक सुनसान इलाके से एक शख्स का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. यह शव एक ड्रम में मिला था. आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद शव के छह टुकड़े किए थे. इस हत्या के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई थी.इस मामले में आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि फोरेंसिक साइंस लैब को विसरा सैंपल भेजे गए हैं और उनकी जांच के बाद मौत का सटीक कारण पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम के लिए जब शव को लाया गया तो उसका दांया हाथ गायब था. पुलिस लापता हाथ की तलाश कर रही है.हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार इस मामले में शुक्रवार को एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान शमशेर उर्फ शेरा के रूप में हुई है, जो पेशे से बढ़ई है.मृतक दविंदर कुमार लुधियाना की भारती कॉलोनी का निवासी था और हाल ही में मुंबई से लौटा था, जहां पर वह एक प्रिंटिंग और ग्राफिक डिजाइन की दुकान में काम करता था. जांच में पता चला कि दविंदर और शमशेर घनिष्ठ मित्र थे और पैसों को लेकर हुए विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया.










