झारखंड में 14 जनवरी को होगा बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान, 13 तारीख को होगा चुनाव

झारखंड में बीजेपी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता है. अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया कल यानी मंगलवार को शुरू होगी. कल ही नामांकन और स्क्रूटनी की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सहमति से सिंगल नामांकन करने की तैयारी है. इसी महीने की 14 तारीख को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी. चुनाव कराने के लिए नवनियुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी एवं केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव आज रांची पहुंचेंगें. कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय.हालांकि, बीजेपी झारखंड में संगठन की कमान किसे दे, इसे लेकर दुविधापूर्ण इतिहास रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता विपक्ष भी बनाया गया. एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के तहत मरांडी की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनना था लेकिन बीजेपी राज्य में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं बना पाई है. पहले रविंद्र कुमार राय को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया और उनके बाद पिछले साल अक्तूबर में राज्य सभा सांसद आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. एक के बाद एक दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह सवाल उठने लगा था कि आखिर क्या कारण है कि बीजेपी इस महत्वपूर्ण राज्य में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं बना पा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here