खुद को बार-बार शांतिदूत बताने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में आखिर वो पुरस्कार आ गया है, जिसे पाने के लिए वो दुनिया से जंग करने को तैयार दिख रहे थे. हां हम शांति के नोबेल पुरस्कार की ही बात कर रहे हैं. वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने गुरुवार, 15 जनवरी को कहा कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल प्रेजेंट या भेंट किया है. ट्रंप के सपने को तोड़ते हुए 2025 में शांति का नोबेल मचाडो ने ही जीता था और नोबेल समिति ने पहले ही साफ-साफ कह दिया है कि यह पुरस्कार आप जिसे चाहें उसे नहीं दे सकते, इसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.
ट्रंप ने इसके लिए मचाडो की तारीफ की है और इसे आपसी सम्मान का अद्भुत काम (जेस्चर) कहा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “आज वेनेज़ुएला की मारिया कोरिना मचाडो से मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात थी. वह एक अद्भुत महिला हैं जिन्होंने बहुत कुछ सहा है. मेरे द्वारा किए गए काम के लिए मारिया ने मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान (प्रेजेंट) किया. आपसी सम्मान का कितना अद्भुत भाव है यह. धन्यवाद मारिया!”










