अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार ट्रंप ने चीन और कनाडा के बीच संबंधों को लेकर नाराजगी जताई है. साथ ही कनाड़ा की जमकर आलोचना की है. ट्रंप ने शुक्रवार को ग्रीनलैंड को लेकर प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस प्रोजेक्ट को खारिज करने को लेकर कनाडा को चेतावनी दी और कहा कि चीन एक साल के भीतर उन्हें निगल जाएगा. ट्रंप ने कनाडा को लेकर कहा कि उनका उत्तरी पड़ोसी देश अमेरिका समर्थित सुरक्षा के बजाय चीन के साथ संबंधों को गहरा करने में जुटा है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कनाडा, ग्रीनलैंड पर गोल्डन डोम के निर्माण का विरोध कर रहा है, जबकि गोल्डन डोम कनाडा की रक्षा करेगा. इसके बजाय उन्होंने चीन के साथ व्यापार करने के पक्ष में मतदान किया है, जो पहले ही साल में उन्हें ‘निगल जाएगा’.”










