सुनीता विलियम्स ने शरीर पर किसकी याद में बनवाया है टैटू? बेहद खास है वजह

भारतीय मूल की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने रिटायरमेंट ले लिया है. यानी अब वो NASA के किसी भी स्पेस मिशन का हिस्सा नहीं होंगी. उन्होंने अपनी मेहनत और तेज तर्रार दिमाग से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई और उनका पूरा करियर कई उपलब्धियों ने भरा है. सुनीता विलियम्स ने रिटायरमेंट के बाद अपनी पूरी जर्नी पर बात की और बताया कि जब वो कई महीने तक स्पेस में फंस गईं थीं तो क्या हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर बने टैटू के पीछे की वजह भी बताई, जो काफी खास है. NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने शरीर पर टैटू एक खास वजह से बनवाया था. उन्होंने बताया कि ये टैटू उनके डॉग जैक रसेल टेरियर की याद में बनाया गया है. ये फीमेल डॉग उनके बेहद करीब थी और रूस में जब वो ट्रेनिंग करती थीं, तब भी उनके साथ थी. सुनीता विलियम्स को जानवरों से काफी ज्यादा लगाव है और वो मानती हैं कि वो कई मामलों में इंसानों से ज्यादा समझदार होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here