राजस्थान में मिला 10 हजार किलो बारूद का जखीरा, 26 जनवरी से पहले बड़ी साजिश नाकाम, खेत में छिपा था तबाही का सामान

राजस्थान के नागौर जिले में विस्फोटक पदार्थ का बड़ा जखीरा मिला है. सुरक्षा एजेंसियों ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पहले ये विस्फोटक पदार्थ बरामद कर बड़ी साजिश को नाकाम किया है. ऐसा ही हजारों किलो विस्फोटक पदार्थ कुछ महीनों पहले हरियाणा के कई ठिकानों से बरामद हुआ था, जिसके बाद आतंकी डॉक्टरों का मॉड्यूल पकड़ा गया था. हालांकि एक डॉक्टर के फरार होने के बाद दिल्ली में लाल किले के पास बम धमाका हुआ था. हालांकि नागौर के मामले में अभी पुलिस टीम ने ऐसी कोई जानकारी अभी साझा नहीं की है.नागौर पुलिस के मुताबिक, गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने 9 हजार 550 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है. थांवला थाना पुलिस और स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई की और अवैध विस्फोटक पदार्थों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने ग्राम सरहद हरसौर में एक खेत में बने मकान पर दबिश देकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की. इस मामले में पुलिस ने 58 साल के आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी इसी इलाके का निवासी है. पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here