अजित के बाद अब किसके हाथ जाएगी NCP की कमान, पवार फैमिली से 3 तो परिवार से बाहर भी हैं 3 दावेदार

अजित पवार के बाद अब कौन? महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले हर किसी के जेहन में अभी यह सवाल कौंध रहा है. पार्टी, परिवार के साथ-साथ सरकार में अजित पवार के पास जो जिम्मेदारियां थीं, उन सभी को पूरा करना किसी के लिए भी चुनौतीपूर्ण काम होगा. बारामती के ‘दादा’ अजित पवार ने चाचा शरद पवार की छत्रछाया में राजनीति शुरू की, फिर अपना नाम-पहचान बनाया, आगे जब परिस्थिति बदली तो चाचा को पटखनी देकर पार्टी की कमान ली, साथ ही महायुति सरकार में डिप्टी सीएम की बड़ी जिम्मेदारी भी संभाली. अब जब एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अजित पवार का निधन हो गया तो उनके उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो गई है. हालांकि अभी इस तलाश पर खुले तौर पर चर्चा बहुत कम हो रही है. लेकिन दबी जुबान में कानाफुसी शुरू हो चुकी है. अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद दोनों धड़ों के नेताओं ने सुनेत्रा से की मुलाकातगुरुवार को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद एनसीपी के दोनों धड़ों के कई नेताओं ने उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद यह चर्चा शुरू हुई कि इन नेताओं ने सुनेत्रा पवार को जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा. हालांकि सार्वजनिक रूप से छगन भुजबल ने ऐसी किसी चर्चा का खंडन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here