ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया है. ईडी के बेंगलुरु जोनल ऑफिस ने 29 जनवरी 2026 को KC वीरेंद्र और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर जारी किया है. इस आदेश के तहत करीब 177.30 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है. अटैच की गई संपत्तियों में कृषि भूमि, रिहायशी प्लॉट, मकान जैसी अचल संपत्तियों के अलावा बैंक बैलेंस और अन्य चल संपत्तियां भी शामिल हैं.अवैध सट्टेबाज़ी की कमाई से खरीदी गई संपत्तियांईडी के मुताबिक, ये सभी संपत्तियां अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से अर्जित अपराध की आय से खरीदी गई थीं. ईडी की यह जांच देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर शुरू की गई थी. ये एफआईआर राज्य पुलिस द्वारा धोखाधड़ी, फर्जी पहचान, साइबर ठगी और जबरन वसूली जैसे मामलों में दर्ज की गई थीं. ये सभी अपराध PMLA के तहत शेड्यूल्ड ऑफेंस की श्रेणी में आते हैं.
