चीन ने म्यांमार में कुख्यात ऑनलाइन स्कैम सेंटर्स से जुड़े 11 लोगों को फांसी दे दी है. इसके साथ ही अन्य 23 संदिग्धों को पांच साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा सुनाई गई है. चीन अपने नागरिकों को निशाना बनाने वाली धोखाधड़ी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर रहा है. ये लोग फोन कॉल और इंटरनेट के जरिए स्कैम कर लोगों की जमा पूंजी पल भर में लूट लेते थे. मिंग फैमिली कौन हैचीनी सरकारी मीडिया ने बताया कि फांसी दिए गए लोगों के अपराधों में “जानबूझकर हत्या, जानबूझकर चोट पहुंचाना, गैरकानूनी हिरासत, धोखाधड़ी और कैसीनो की स्थापना” शामिल हैं. बीजिंग ने गोल्डन ट्रायंगल (म्यांमार, थाईलैंड और लाओस) में सक्रिय उन आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, जो चीनी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं. जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें “मिंग परिवार क्रिमिनल ग्रुप” के सदस्य भी शामिल थे,










