एमपी के रतलाम जिले के जावरा तहसील अंतर्गत ग्राम उखेड़िया स्थित मुक्तिधाम में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने कुछ युवकों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखा. देर रात हो रही हरकतों से शक गहराया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वहां जो देखा, उसने सभी को चौंका दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया.रात के अंधेरे में चल रही थी संदिग्ध गतिविधिजानकारी के अनुसार, बुधवार रात ग्राम भूतेड़ा के चार युवक उखेड़िया मुक्तिधाम में मौजूद थे. ग्रामीणों को उनकी गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद लोग इकट्ठा होकर मुक्तिधाम पहुंचे. वहां कथित तौर पर टोना‑टोटका जैसी क्रियाएं की जा रही थीं. ग्रामीणों के पहुंचते ही चार में से दो युवक मौके पर ही पकड़ लिए गए, जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.वशीकरण और धन‑लालसा का आरोपग्रामीणों का आरोप है कि पकड़े गए युवक वशीकरण और धन‑लालसा के उद्देश्य से तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे. मुक्तिधाम जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थान पर इस तरह की गतिविधियों से लोगों में आक्रोश फैल गया. इसी गुस्से में ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़कर एक खंभे से बांध दिया.मारपीट की भी सामने आई जानकारीघटना के दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. ग्रामीणों के गुस्से के चलते दोनों युवकों के साथ मारपीट किए जाने की बात भी सामने आई है. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बाद में स्थिति को संभालने की कोशिश की.










