NCP का विलय हुआ तो किधर जाएंगे शरद पवार? महाराष्ट्र की सियासत में खड़े हुए 5 सवाल

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई स्तर पर संकट पैदा हो गया है. एक तो महाराष्ट्र सरकार में ये दिक्कत हो गई है कि बजट कौन पेश करेगा और अगला वित्त मंत्री कौन होगा? महाराष्ट्र का बजट सत्र 23 फ़रवरी से शुरू हो रहा है.यदि तब तक नया वित्त मंत्री तय नहीं होता है तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बजट पेश कर सकते हैं.दूसरा जो सबसे अहम निर्णय होना है वह यह कि एनसीपी की तरफ से उपमुख्यमंत्री कौन होगा? इस बारे में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात की है और यह भी तय है कि उपमुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार ही होंगी. साथ में एनसीपी विधायक दल की नेता भी. मगर सवाल ये है कि वित्त मंत्रालय किसके पास रहेगा अभी तक तो ये एनसीपी के पास था,तो क्या सुनेत्रा पवार उपमुख्यमंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री भी होंगी या फिर कोई और. कहने को तो ये भी कहा जा रहा है कि यदि दोनों एनसीपी एक हो जाती हैं तो जयंत पाटिल भी वित्त मंत्री बन सकते हैं, पहले भी रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि सुनेत्रा पवार की राज्यसभा सीट पर उनके बेटे पार्थ पवार चुन कर आ जाएंगे. वैसे अजित पवार वाली एनसीपी को जुलाई में होने वाले राज्यसभा चुनाव में एक और सीट मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here