धौलपुर में अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर हमला, दो दर्जन लोगों ने जमकर बरसाए लात-घूंसे, वीडियो वायरल

राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में घंटाघर रोड पर प्राइवेट भारत अस्पताल में डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन लोगों ने अस्पताल में घुसकर डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. हमलावरों ने डॉक्टर और स्टाफ को लात‑घूंसों से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.क्या है मामलामिली जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय बबीता पत्नी धर्मेंद्र जाटव, निवासी इंदौली बसई नवाब सैंपऊ, ने 20 जनवरी को भारत अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था. प्रसव के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. हालांकि, घर पहुंचने के बाद शाम के समय बबीता की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ने पर वे उसे दोबारा भारत अस्पताल लेकर पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here