लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब में अलर्ट, सीएम मौके पर पहुंचे, गृह मंत्रालय ने मांंगी राज्य सरकार से रिपोर्ट

    लुधियाना कोर्ट में विस्फोट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। पीटीआइ के मुताबिक विस्फोट में अभी तक दो लोगों की मौत की सूचना है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। हालांकि सरकार के मुताबिक एक ही व्यक्ति की मौत हुई है। घटना के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी मौके पर पहुंच गए हैं।

    सीएम चन्नी ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं। सरकार अलर्ट पर है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। चन्नी ने विस्फोट में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मौके पर पहुंचे हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्फोट मामले की रिपोर्ट मांगी है।

    घटनास्थल पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और जल्द मामले की जांच करने के निर्देश दिए। रंधावा ने कहा कि मामले में शामिल लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा। रंधावा ने कहा कि ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत हुई है, 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और 2 महिलाएं हैं। फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। विस्फोट की जांच चल रही है।

    डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने भी पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। मौके से क्षत विक्षत शव मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मानव बम तो नहीं। एंटी सेबोटाइज्ड टीम और बम डिस्पोजल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here