सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी पर मुकदमा दर्ज, विवादास्पद वीडियो वायरल होने पर लिया गया एक्शन

    विवादास्पद वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के मेरठ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार आदिल चौधरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है की वीडियो में आदिल द्वारा ऐसी बातें कही गई हैं जिसे देखकर द्वेष भावना फैलने के लिए प्रेरित लग रही थी। वीडियो का प्रशिक्षण कराया गया जिसके बाद आईपीसी की धारा 505 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। इसकी सूचना निर्वाचन आयोग को भी दे दी गई है।

    वायरल वीडियो में आदिल चौधरी को कहते सुना जा सकता है, ”उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहो, सरकार बन रही है। इंसाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं। जिस तरह ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास करा दिया जाएगा, ये सौ बार सोचेंगे कि कैसे होता है…(तालियों की गड़गड़ाहट के बीच) मेरे भाइयों यह लड़ाई छोटी नहीं है।” हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

    बीजेपी के प्रवक्ता सलभमणि त्रिपाठी ने भी यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है” समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!” बीजेपी के कई और नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वहीं, आदिल चौधरी या सपा की तरफ से अभी तक इस वीडियो पर कोई सफाई नहीं आई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here