अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ को लेकर पूरी दुनिया में नई चर्चा छिड़ी है. 5 मार्च को कांग्रेस के दोनों सत्रों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हम पर जो भी टैरिफ (US Tariff) लगाएंगे, हम भी उन पर टैरिफ लगाएंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत पर भी बात की. उन्होंने कहा भारत हम पर बहुत टैरिफ लगाता है और चीन भी. अगर आप अपना उत्पाद अमेरिका में नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ देना होगा. कुछ मामलों में, वह टैरिफ काफी ज्यादा होगा. ट्रंप ने टैरिफ की डेडलाइन 2 अप्रैल तय की हैट्रंप का कहना है कि अन्य देश अमेरिका से “बहुत अधिक” टैरिफ वसूलते हैं, यह बहुत गलत है. अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है, और अब उन्हें इस्तेमाल करने की हमारी बारी है. टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. वे हम पर जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसे 1 अप्रैल शुरू करना चाहता था, लेकिन मैं अप्रैल फूल डे का आरोप नहीं लगाना चाहता था. भारत हमसे 100 फीसदी ऑटो टैरिफ वसूलता है’ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत हमसे 100% ऑटो टैरिफ वसूलता है. यह अमेरिका के लिए उचित नहीं है. जो भी टैरिफ हम पर लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे. वे जो भी कर हम पर लगाते हैं, हम उन पर कर लगाएंगे. अगर वे हमें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए नॉन मोनेटेरी टैरिफ लगाते हैं, तो हम उन्हें अपने बाजार से बाहर रखने के लिए टैरिफ लगाएंगे…”