दंपति ने अपनी बेटी का बचाव करने का कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि सौरभ के साथ ऐसा करने के लिए उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए, जो उससे ‘अंधा प्यार’ करता था.हमने उसे गिरफ़्तार करवाया’पहाड़ों से लौटने के बाद मुस्कान अपने माता-पिता से मिलने आई थी. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, “उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है और हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए. उसने हमसे कहा, ‘मम्मी, हमने सौरभ को मार डाला’.” उन्होंने कहा कि सौरभ मुस्कान से ‘अंधा प्यार करता था’. हमारी बेटी में ही समस्या थी. उसने सौरभ को पहले उसके परिवार से अलग करवा दिया और अब उसकी हत्या कर दी.”जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी बेटी के लिए क्या सज़ा चाहते हैं, तो दंपति ने नम आंखों से जवाब दिया, “उसे फांसी होनी चाहिए. उसने जीने का अधिकार खो दिया है.”