निर्वाचन आयोग पर अब लोगों के एक बड़े वर्ग को भरोसा नहीं: कपिल सिब्‍बल

विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के भविष्‍य पर उठ रहे सवालिया निशान के बीच वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का कहना है कि इस राजनीतिक गठबंधन के लिए एक औपचारिक ढांचे की जरूरत है. इस बीच निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाते हुए कपिल सिब्‍बल ने कहा कि ये ‘निष्क्रिय’, ‘विफल संस्था’ है, लोगों के एक बड़े वर्ग को इस पर भरोसा नहीं है. निर्वाचन आयोग पर अविश्वास के मुद्दे से जितनी जल्दी निपटा जाएगा, लोकतंत्र के बचने की उतनी ही अधिक संभावना होगी.कपिल सिब्‍बल ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में शामिल दलों को भविष्य के लिए एकजुट नीति, वैचारिक ढांचे और कार्यक्रम की जरूरत है. I.N.D.I.A. को अपने आप में ‘एकजुट’ दिखना चाहिए, न कि ‘बिखरा हुआ’.सिब्बल ने ‘पीटीआई’ को दिये एक इंटरव्‍यू में कहा कि निर्वाचन आयोग पर अविश्वास के मुद्दे से जितनी जल्दी निपटा जाएगा, लोकतंत्र के बचने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस द्वारा लगाए गए मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘निर्वाचन आयोग एक निष्क्रिय निकाय है. निर्वाचन आयोग ने अपने उन दायित्वों के अनुसार अपने कार्यों का निर्वहन नहीं किया है, जिसकी संविधान के तहत उससे अपेक्षा की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here