करहल में अखिलेश की हार देखना चाहती हैं अपर्णा यादव, बघेल की यूं की तारीफ

    एक तरफ जहां मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने के लिए खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रचार किया तो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकीं नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव एसपी सिंह बघेल की जीत की कामना कर रही हैं। अपर्णा यादव ने अखिलेश को करहल में चुनौती दे रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनकी जीत चाहती हैं।

    एक तरफ जहां मैनपुरी की करहल सीट पर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने के लिए खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रचार किया तो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकीं नेताजी की छोटी बहू अपर्णा यादव एसपी सिंह बघेल की जीत की कामना कर रही हैं। अपर्णा यादव ने अखिलेश को करहल में चुनौती दे रहे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनकी जीत चाहती हैं।

    गौरतलब है कि मैनपुरी की करहल सीट पर बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को अखिलेश यादव के खिलाफ उतारा है। शुरुआत में सपा गढ़ में अखिलेश के लिए जीतना बेहद आसान माना जा रहा था। लेकिन जिस तरह बीजेपी ने एक बड़े नेता को यहां उतारा और फिर आक्रामक प्रचार अभियान चलाया, सपा को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर होना पड़ा। गुरुवार को इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मुलायम सिंह यादव प्रचार के लिए निकले और करहल में जनसभा करके बेटे अखिलेश को जितवाने की अपील की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here