ट्रंप रात डेढ़ बजे छोड़ेंगे ‘टैरिफ मिसाइल’, भारत का ‘आयरन डोम’ तैयार- इन 5 मोर्चों पर रहेगी नजर

वो घड़ी आ गई है जिसपर पूरी दुनिया की नजर है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को ही दूसरे तमाम देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने वाले हैं. इस दिन को उन्होंने अमेरिका के लिए लिबरेशन डे यानी मुक्ति दिवस करार दिया है. पूरी वर्ल्ड इकनॉमी संभल कर वाशिंगटन की ओर देख रही है, अपने अगले कदम को रखने के पहले गहराई नाप लेना चाहती है. क्या कोई ट्रेड वॉर छिड़ने जा रहा है, इस बात से वर्ल्ड इकनॉमी सहमी हुई है. सब यह जानना चाहते हैं कि जवाबी टैरिफ से क्या किसी देश को छूट मिलेगा. अमेरिकी मीडिया ने कहा कि ट्रंप सबपर एक रेट से टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं- 20 प्रतिशत टैरिफ. साथ ही कुछ देशों को इससे राहत दे सकते हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि ट्रंप घोषणा से एक दिन पहले अपने शीर्ष सलाहकारों से मुलाकात कर रहे थे, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह एक आदर्श डील है.” उन्होंने कहा कि टैरिफ बुधवार के लागू होने के बाद “तुरंत” प्रभाव में आ जाएगा.घोषणा से एक दिन पहले ट्रंप ने दावा किया कि भारत जवाबी टैरिफ से बचने के लिए अपने टैरिफ को “काफी हद तक” कम कर देगा. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत सारे (देश) अपने टैरिफ हटा देंगे क्योंकि वे सालों से अमेरिका पर गलत तरीके से टैरिफ लगा रहे हैं… मुझे लगता है कि मैंने सुना है कि भारत, अभी कुछ समय पहले, अपने टैरिफ में भारी कटौती करने जा रहा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here