उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में एक शादिशुदा महिला की पहले पिटाई की औऱ बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार जिस महिला की हत्या की गई है वह आठ महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने मृतक महिला की पहचान मोनी गौतम के रूप में की है.पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मोनी के पति ने आपसी विवाद के बाद मोनी की हत्या की है.पुलिस ने आरोपी पति की पहचान संदीप गौतम के रूप में की है. पीड़िता के परिवार ने संदीप गौतम और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार मोनी और संदीप की शादी पिछले साल 10 मार्च को हुई थी.