बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसदों में हुई कथित नोंकझोंक का वीडियो शेयर किया.इसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को अपने सहयोगी सांसद पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है. टीएमसी के कुछ सांसद उन्हें यह कहते हुए शांत करने की कोशिश कर रहे हैं कि यह एक सार्वजनिक जगह है. लेकिन बनर्जी उनकी बात अनसुनी करते सुने जा सकते है.मालवीय ने टीएमसी सांसदों के एक वाट्सऐप ग्रुप में हुई कथित चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.मालवीय पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सह प्रभारी भी हैं. उन्होंने जिस वीडियो को शेयर किया है, वह चुनाव आयोग का बताया जा रहा है. इस विवाद पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि पार्टी की एक महिला नेता उन पर चिल्लाते हुए बहस की. पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने सांसदों से शांत रहने और विवाद और न बढ़ाने के लिए कहा है.मालवीय ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ”चार अप्रैल को टीएमसी के दो सांसद चुनाव आयोग के मुख्यालय में सरेआम आपस में भिड़ गए, वहां वे एक ज्ञापन देने गए थे. ऐसा लगता है कि पार्टी ने अपने सांसदों को चुनाव आयोग जाने से पहले ज्ञापन पर दस्तखत करने के लिए संसद कार्यालय में जमा होने का निर्देश दिया था. हालांकि, ज्ञापन लेकर जाने वाले सांसद संसद की बैठक में शामिल नहीं हुए और सीधे निर्वाचन आयोग चले गए.” उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने दोनों सांसदों को कथित तौर पर पद छोड़ने को कहा है.
Home Uncategorized कल्याण, कीर्ति और ‘अंतरराष्ट्रीय महिला’ कहां भिड़े, जानें टीएमसी सांसदों की लड़ाई...