उत्तराखंड में बंद कमरे में दो किशोरियों के साथ गालीगलौज, मुर्गा बनाने, थप्पड़ मारने और उनकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब बागेश्वर जिले की कपकोट पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. मामले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.दरअसल कई दिनों से किशोरियों को पीटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो किशोरियां और एक युवक को देखा जा सकता है. वह युवक दोनों किशोरियों को गालियां देते हुए कई बार थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में लड़कियों को मुर्गा भी बनाया जा रहा है.