तहव्वुर राणा पाटियाला कोर्ट पहुंचा, NIA मांगेगी 15 दिन की रिमांड

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से उसे पटियाला कोर्ट में पहुंचा दिया गया है. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की कोर्ट में तहव्वुर राणा की रिमांड पर सुनवाई जारी है. पालम एयरपोर्ट पर आने के बाद काफी देर तक राणा को भारत लाने से जुड़ी कुछ कागजी कार्यवाही की जा रही थी. एनआईए की टीम कोर्ट से तहव्वुर राणा की कस्टडी की मांग करेगी. कोर्ट से मंजूरी के बाद उसे एनआईए के दफ्तर ले जाया जाएगा. इसी वजह से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो को बंद कर दिया गया है और उसके आसपास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तहव्वुर राणा को लेकर तीन रूट बनाए हैं. 1 रूट जिस पर राणा को ले जाया जाएगा. इसके अलावा 2 वैकल्पिक रूट भी बनाया गया है. अगर तय रूट पर कोई दिक्कत आती है तो वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल किया जाएगा. ग्रीन कॉरिडोर नहीं बनाया जा रहा है, लेकिन रेड लाइट पर ग्रीन सिग्नल दिया जाएगा. पालम टेक्निकल एयरबेस से NIA हेड क्वार्टर तक 17 किमी का सफर है. वहीं पटियाला हाउस कोर्ट तक 14 किमी का रास्ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here