पाकिस्तान कनेक्शन, स्लीपर सेल, हेडली के मददगार कौन? तहव्वुर राणा पर अब होगी सवालों की बारिश

मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को गुरुवार शाम अमेरिका से भारत लाया गया. फिर उसे रात को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. NIA ने तहव्वुर की 20 दिन की रिमांड मांगी थी. लेकिन अदालत ने 18 दिन की रिमांड जांच एजेंसी को सौंपी. भारतीय जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर आतंकी हमलों से जुड़े हर दफन राज को बाहर लाने की कोशिश करेगी. NIA मुख्यालय में तहव्वुर राणा से पूछताछ हो रही है.तहव्वुर राणा से पूछताछ में एनआईए के अधिकारी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने की कोशिश करेंगे. इनमें भारत में स्लीपर सेल के बारे में जानकारी, डेविड हेडली से संपर्क, पाकिस्तान में हैंडलर की पहचान, फंडिंग के स्रोत और भारत में कारोबारी पार्टनर्स के नाम शामिल हैं. इसके अलावा, हेडली की भारत में मदद करने वालों और पैसे देने वालों के बारे में भी पता लगाया जाएगामुंबई आतंकी हमले के दिन उनकी लोकेशन कहां थी?- डेविड हेडली के साथ उनके संबंध और भूमिका क्या थी?- लश्कर-ए-तैयबा के साथ उनके संबंध और भूमिका क्या थी?- आतंकी हमलों की योजना बनाने और फंडिंग में उनकी भूमिका क्या थी?- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उनके संबंध क्या थे?- आतंकियों को ट्रेनिंग और हथियारों की सप्लाई कैसे होती थी?- हमलों के दौरान आतंकियों को कौन निर्देश देता था और कैसे तैयार किया जाता था?- उनके परिवार के बारे में जानकारी और मुंबई हमलों के बारे में पता था या नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here