जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी का नाम पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता के घर ग्रेनेड फेंकने में सामने आया है. पंजाब पुलिस ने कहा कि जीशान, लारेंस बिश्नोई से जुड़ा है. लेकिन लारेंस गैंग ने कहा कि ये दोनों देश के दुश्मन हैं और हमारा इनसे कोई लेन देना नहीं है. हम दोनों को मारेंगे. ये हमारे नाम से लोगों से पैसे वसूल रहे हैं. हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे. इनके साथ जो आशु राणा मिला है, उससे भी हमारा कोई वास्ता नहीं है. पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी सैदुल अमीन का पुलिस ने रविवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया. इसके बाद उसे जज आकाशदीप की अदालत में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की 10 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सात दिन की रिमांड मंजूर की. पुलिस ने शनिवार को आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.