पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान विमान पर मारी गई लेजर लाइट और फिर…

पटना एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया. बताया जा रहा है कि पुणे से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट जिस दौरान लैंडिंग कर रही थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने विमान के कॉकपिट में तेज डीजे लाइट मार दी. जो कि सीधा पायलट की आंखों पर जा लगी और पायलट की आंखे चौंधिया गई. गनीमत रही कि पायलट ने तुरंत स्थित को संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया. ये फ्लाइट गुरुवार शाम को 6.40 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतर रही रही थी. लेकिन अचानक से किसी ने लेजर लाइट मार दी. जिससे की विमान का संतुलन बिगड़ गया, मगर पायलट की सूझबूझ के कारण विमान को सकुशल पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लैंडिंग के दौरान विमान का का संतुलन बिगड़ते हुए दिख रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी की माने तो किसी ने विमान को लेजर लाइट दिखाई, जिस वजह से एयरपोर्ट के अधिकारी हरकत में आए और तुरंत वायरलेस से एयरपोर्ट थाना और फुलवारी थाना को मैसेज किया गया. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये लेजर लाइट आखिर कहां से मारी गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here