Stock Market Today: अप्रैल का महीना छुट्टियों से भरा पड़ा है . भारतीय शेयर बाजार में बीते दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. लेकिन आज यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है, ऐसे में कई इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के मन में ये सवाल है कि क्या आज मार्केट खुलेगा या नहीं? ऐसे में आप अगर ट्रेडिंग करने की सोच रहे हैं तो पहले ये ताजा अपडेट जरूर पढ़ लें.गुड फ्राइडे पर मार्केट बंद रहेगा?आज यानी शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही बंद रहेंगे. ये छुट्टी पहले से तय है और स्टॉक एक्सचेंज की ओर से जारी ऑफिशियल ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट में भी इसका जिक्र है.सिर्फ इक्विटी नहीं, सभी सेगमेंट्स में रहेगा ब्रेकगुड फ्राइडे के दिन सिर्फ शेयर यानी इक्विटी मार्केट ही नहीं, बल्कि लगभग हर सेगमेंट में ट्रेडिंग पूरी तरह से बंद रहेगी. NSE और BSE के साथ-साथ MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी दोनों सेशंस यानी सुबह और शाम में बंद रहेगा.सप्ताह की शुरुआत और अंत दोनों दिन बाजार बंदइस हफ्ते की बात करें तो बाजार में सिर्फ तीन दिन 15, 16 और 17 अप्रैल ही ट्रेडिंग हुई है. सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर मार्केट बंद था और अब शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते भी कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यानी इस हफ्ते केवल मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही बाजार खुले.