अमेरिका के तल्हासी में फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी की घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए. तल्हासी मेमोरियल हेल्थकेयर ने सीएनएन को बताया कि घायलों में से एक की हालत गोली लगने के कारण गंभीर है, जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बताई गई है.एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है, और अधिकारियों ने उस व्यक्ति से एक हैंडगन बरामद की है. विश्वविद्यालय के छात्र संघ में एक बन्दूक भी मिली है और संदिग्ध के वाहन में एक और बन्दूक बरामद की गई है.