भारत के कई मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स और भगोड़े अमेरिका (Indian Gangsters IN US) में चैन की नींद सो रहे हैं. वहां रहकर वह अपने आतंक का साम्राज्य धड़ल्ले से चला रहे हैं. उनको लगता है कि वे भारत से बहुत दूर हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं. यहां उनको कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा. लेकिन ये सिर्फ एक गलतफहमी मात्र है. अमेरिका लगातार इन अपराधियों पर शिकंजा कस रहा है. एक-एक कर सबकी शामत आने वाली है. लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को फरवरी में हिरासत में लिया गया था. हाल ही में तहव्वुर को भारत को सौंप दिया गया. अब हैप्पी पासिया को पकड़ा गया है. इससे ये तो साफ है कि अमेरिका इन अपराधियों को छोड़ने वाला नहीं है. इन सभी अपराधियों के बारे में डिटेल में जानें.गैंगस्रटर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अमृनमोल बिश्नोई अमेरिका में छिपकर भारत में धड़ल्ले से आपराधित घटनाओं को अंजाम दे रहा था. लेकिन नवंबर 2024 में वह US इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के हत्थे चढ़ गया था. सवाल ये कि वह भारत कब लाया जाएगा. वह भारतीय जांच एजेंसी NIA और मुंबई पुलिस की लिस्ट में वांछित है फरवरी में मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के मामले में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हुआ था. तहव्वुर के प्रत्यर्पण के बाद अब अनमोल को भारत लाए जाने का इंतजार है.