आज 25 अप्रैल को 11:58 बजे शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाते हुए 1,141 अंक यानी करीब 1.44% टूटकर 78,659.60 पर आ गया, जबकि निफ्टी में 379 अंकों यानी 1.57% की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,867.20 पर ट्रेड कर रहा था.निवेशकों को करीब ₹10 लाख करोड़ का नुकसानइस गिरावट में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां दोनों इंडेक्स 3% से ज्यादा लुढ़क गए. इस भारी गिरावट से निवेशकों को करीब ₹10 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को लेकर चिंता ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया.ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर शुक्रवार सुबह भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. निफ्टी 24,300 के ऊपर पहुंच गया , जबकि सेंसेक्स 80,000 के करीब ट्रेड कर रहा था.25 अप्रैल को सुबह 9:18 बजे, बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों (0.34%) की तेजी के साथ 80,072.30 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 99.65 अंकों (0.41%) की बढ़त के साथ 24,346.35 पर ट्रेड कर रहा था.