NEET पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पटना से गिरफ्तार, 3 लाख का इनामी STF के हत्थे चढ़ा

NEET पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटन को बिहार के पटना से गिरफ्तार (NEET Paper Leak Mastermind Arrested) कर लिया गया है. NEET पेपर लीक मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस इसके मास्टरमाइंड को लंबे समय से ढूंढ रही थी. अब सॉल्वर गैंग का सरगना संजीव मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. संजीव मुखिया को STF ने पटना से गुरुवार रात गिरफ्तार किया. हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने उस पर तीन लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था. 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से वह फरार चल रहा था. 11 महीने के बाद वह अब STF की गिरफ्त में है.संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक (NEET Exam) मामले में अहम कड़ी माना जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और राज से पर्दा उठ सकता है और अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि संजीव मुखिया (Sanjeev Mukhiya) बिहार के नालंदा का रहने वाला है. BPSC परीक्षा लीक मामले में भी उनका नाम शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here