जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अब और सख्त कर दिया गया है. इसी कड़ी में मुंबई रेलवे ने भी मुसाफिरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. रेलवे पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए 10 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है.मुंबई के मध्य और पश्चिम रेलवे के अंतर्गत कुल 139 रेलवे स्टेशन हैं, जहां से रोजाना करीब 3,200 लोकल ट्रेनें चलती हैं. इन ट्रेनों से प्रतिदिन 75 से 80 लाख यात्री यात्रा करते हैं. इसके अलावा सैकड़ों लंबी दूरी की ट्रेनें भी संचालित होती हैं, जिनमें लाखों यात्री सफर करते हैं. रेलवे आयुक्तालय ने सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी प्रणाली के माध्यम से निगरानी शुरू की है, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.