पहलगाम में आतंकी आते हैं और 26 बेकसूर, बेगुनाहों को मौत की नींद सुलाकर चले जाते हैं. ये कैसे संभव हुआ? क्या इसके लिए सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार है? या फिर इसके लिए आस्तीन के वो सांप भी जिम्मेदार हैं जो नमक भारत का खाते हैं. लेकिन मदद पाकिस्तान की करते हैं. चैन की नींद भारत में सोते हैं और सपने पाकिस्तान के देखते हैं. भारतीय सेना ने अब उन आस्तीन के सांपों का फन कुचलने की ठान ली है जो आतंकियों के लिए आंख और कान बनते हैं. अब सुरक्षाबलों के निशाने पर है OGWs. इन्हें आप आतंकियों का ऑक्सीजन कह सकते हैं. और अब सेना ने ऑक्सीजन की इस पाइपलाइन को ही काटने का संकल्प लिया है. कैसे भारत की सरकार और सेना इन OGWs पर नकेल कस रही है और कैसे इससे आतंकियों का ऑक्सीजन बंद हो जाएगा.