जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लगातार छठवें दिन पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ बिना किसी उकसावे के LOC पर फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से ये फायरिंग जम्मू के नौशेरा,अखनूर और सुंदरबनी की स्माल आर्म्स से हुई. जिसका भारत ने भी करारा जवाब दिया. पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर भारत जिस तरह के सख्त कदम उठा रहा है, उससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.-29 अप्रैल को भी पाकिस्तान ने की फायरिंगपाकिस्तानी सेना द्वारा यहां नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलीबारी की गई है. इससे पहले सेना के मुताबिक 28-29 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इस उकसावे का जवाब संतुलित और प्रभावी तरीके से दिया. वहीं 27-28 अप्रैल की रात को भी पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से गोलाबारी की थी.