बिहार में एक आदिवासी नाबालिग लड़की से चार युवकों ने सामूहिक बलात्कार किया. ये मामला कटिहार मनिहारी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार लड़की कक्षा सात की छात्रा है और कुछ दिन पहले ही अपने घर आई थी. पीड़िता एक दिन खेत में काम करने गई थी, उसी दौरान चारों लड़कों ने छात्रा को अकेला देख बलात्कार किया. जैसे ही इसकी जानकारी पीड़िता के परिवार वालों को लगी उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. मनिहारी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए चारों युवकों को तत्काल पकड़ लिया. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लड़की के माता-पिता और आदिवासी विकास परिषद के नेता सह पूर्व मुखिया चंपय किसकु ने जल्द कार्रवाई करते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है.