जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक से जुड़ी दो खबरें गुरुवार को सामने आई. पहली जम्मू-कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Kiru Hydro Electric Project) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. दूसरी सत्यपाल मलिक ने खुद जारी की. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उनकी हॉस्पिटल में भर्ती तस्वीर भी साथ है. सत्यपाल मलिक ने लिखा मेरी तबीयत खराब है. मैं हॉस्पिटल में एडमिट हूं. 2200 करोड़ रुपए के ठेके में करप्शन का मामलादरअसल गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने किरू जलविद्युत परियोजना में 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्यों के ठेके में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पांच अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.