हमने बात की और वो रुक गए… भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर ट्रंप का फिर बड़ा बयान

एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर क्रेडिट लेने की कोशिश की है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर मं उनकी कोई भूमिका नहीं थी. अब ट्रंप ने कहा है कि हमने भारत और पाकिस्तान को युद्ध करने से रोका. मेरा मानना ​​है कि इससे परमाणु आपदा हो सकती थी. ट्रंप ने कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के नाताओं का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमने व्यापार पर बात की और हमने कहा कि हम उन लोगों के साथ व्यापार नहीं कर सकते जो एक-दूसरे पर गोली चला रहे हैं और संभावित रूप से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के नेता महान नेता हैं और उन्होंने समझा, और वे सहमत हुए, और यह सब बंद हो गया. हम दूसरों को लड़ने से भी रोक रहे हैं, क्योंकि आखिरकार, हम किसी से भी बेहतर लड़ सकते हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी सेना है. हमारे पास दुनिया के सबसे महान नेता हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here