बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेंगे. यह निर्णय पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला साबित हो सकता है.चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी. बैठक में पार्टी ने तय किया कि चिराग न केवल चुनाव प्रचार में सक्रिय रहेंगे, बल्कि खुद किसी प्रमुख सीट से उम्मीदवार भी होंगे. सूत्रों के मुताबिक, चिराग के चुनाव लड़ने से बिहार में एनडीए गठबंधन को और मजबूती मिलेगी. उनकी युवा छवि और बिहार के विकास के लिए उनकी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच को जनता के बीच ले जाने की रणनीति बनाई गई है.