डोनाल्ड ट्रंप की ‘पैसा दो- अमेरिका की सिटीजनशिप लो’ वाली ‘गोल्ड कार्ड’ या ‘गोल्डन वीजा’ स्कीम अब चालू हो गई है, अब वो ओपन फॉर बिजनेस है. अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी बार कुर्सी पर बैठने के बाद इस स्कीम को ‘बेचते’ दिखे हैं और अब इसका वेबसाइट चालू हो गया है. हालांकि ध्यान रहे अगर आपके पास तुरंत पैसा है, तो भी trumpcard.gov पर आपके एक वेटिंग लिस्ट यानी प्रतीक्षा सूची मिलेगी. यूएसए टूडे की रिपोर्ट के अनुसार यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके $5 मिलियन से आपको तत्काल नागरिकता नहीं मिल जाती.