भारत में सामाजिक सुरक्षा का दायरा बीते एक दशक में काफी बेहतर हुआ है. आंकड़े बताते हैं कि एक दशक पहले देश में सामाजिक सुरक्षा 19 फीसदी पर थी जो अब बढ़कर 64 फीसदी हो गई है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ये कहना है अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (IOL) का. IOL ने कहा है कि भारत में सामाजिक सुरक्षा दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. 2025 में यह कुल आबादी के 64.3 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत था. IOL के आंकड़ों के अनुसार, भारत वर्तमान में 94 करोड़ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करता है. इसके साथ लाभार्थियों की संख्या के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है.