अहमदाबाद में दर्दनाक विमान हादसे की जांच के लिए केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. सोमवार को इस हाई लेवल मल्टी डिसीप्लिनरी कमेटी की पहली बैठक होगी. नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. इस बैठक से हाई लेवल कमेटी एयर इंडिया के विमान हादसे की जांच की प्रक्रिया शुरू करेगा. शुक्रवार रात को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से इस कमेटी को गठित करने का आदेश जारी किया गया. मंत्रालय ने बताया कि दुर्घटना से कुछ सेकेंड पहले विमान के पायलट ने दोपहर 1.39 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को मेडे कॉल किया था. गृह सचिव की अध्यक्षता वाली हाई लेवल कमेटी के टर्म्स ऑफ रिफरेंस के मुताबिक, कमेटी जिन परिस्थितियों में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हुआ उसके हर पहलू की जांच करेगी. कमेटी यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि विमान हादसे के पीछे क्या कोई तकनीकी गलती थी, इंसानी गलती थी या फिर मौसम खराब होने की वजह से यह हादसा हुआ. कमेटी को 3 महीने के अंदर अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है