मुंबई में सोमवार को जमकर बारिश हुई. इसके कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए. साथ ही मुंबई की बारिश का यातायात सेवाओं पर भी असर पड़ा. इसके चलते सड़क, रेल और मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हुईं. वहीं नवी मुंबई के वाशी सेक्टर 17 में वाशी प्लाजा की दीवार ढह गई. इसके कारण कई वाहनों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि गनीमत रही कि कोई जीवन हानि नहीं हुई. आईएमडी ने मुंबई में कल भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. मुंबई और उपनगरीय इलाकों में आज जब लोग सोकर उठे तो बारिश हो रही थी. बीच-बीच में कई जगहों पर भारी बारिश हुई और इससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इसके कारण मध्य और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुई और यह सेवाएं देर से चल रही थीं. भारी बारिश के बाद मुंबई में अंधेरी सबवे बंद हो गया.