जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की बेटियों को सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त करने को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने आरोप लगाया है कि अनुभवहीन होने के बावजूद जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा की दोनों बेटियों को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया है. पार्टी का कहना है कि बिहार एनडीए में एक के बाद एक नेताओं के परिजनों को अलग-अलग जगहों पर बिठाया जा रहा है, जो परिवारवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों के बिलकुल विपरीत है. दिल्ली में आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 9 अक्टूबर 2024 को कानून मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश का हवाला दिया. इस आदेश में संजय झा की दोनों बेटियों को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की पैरवी के लिए ग्रुप A पैनल में तीन साल के लिए अनुबंधित किया गया है. मनोज झा का आरोप है कि संजय झा की दोनों बेटियों के पास इस पद पर नियुक्ति के लिए जरूरी अनुभव नहीं है. आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कानून मंत्रालय के आदेश की कॉपी साझा की है.