G7 देशों के सम्मेलन में आतंकवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस खास मौके पर कहा है कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है. ये उन तमाम देशों के खिलाफ है जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है. पीएम मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कानानास्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत भी की.पीएम मोदी ने इस मौके पर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी संग द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि भारत और कनाडा के संबंध कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं. कनाडा की अनेक कंपनियों का भारत में निवेश है. भारत के लोगों का भी कनाडा की धरती पर बहुत बड़ा निवेश है. लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित कनाडा और भारत को मिलकर लोकतंत्र और मानवता को मजबूत करना होगा.