उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं जोरों पर हैं, खासकर स्थानीय निकाय चुनावों को देखते हुए. दोनों दलों के लिए यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अब मातोश्री में पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने मनसे के साथ गठबंधन पर चर्चा की. उद्धव ठाकरे ने पूर्व नगरसेवकों से पूछा कि क्या मनसे के साथ गठबंधन करना है? नगरसेवकों ने माना कि गठबंधन से उन्हें ही फायदा होगा. पूर्व नगरसेवकों ने माना कि गठबंधन को लेकर मुंबई में अनुकूल माहौल है.उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई महानगर पालिका के लिए मैं आपको विश्वास में लूंगा और तय करूंगा कि नगर पालिका के लिए किस पार्टी के साथ गठबंधन करना है. आप हमारे साथ रहे हैं, आप वफादार हैं आने वाले दिनों में कई बैठकें होनी हैं. पूर्व नगरसेवक शिवसेना भवन में आकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करें. उद्धव ठाकरे ने पूर्व नगरसेवकों से कहा कि वे शिवसेना भवन में चुनाव कार्यालय खोलेंगे.